जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है।
चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। आज हम एक और ताज़ा VIDEO लेकर आए है। ये वीडियो है बॉयफ्रेंड की सगाई रुकवाने का। दरअसल बॉयफ्रेंड की सगाई रुकवाने प्रेमिका पहुंची लेकिन भाई ने जमकर पीटा और लड़की बेहोश होगी है।
पूरी घटना यूपी के मेरठ की है। स्थानीय मीडिया की माने तो प्रेमी की सगाई रुकवाने प्रेमिका उसके घर पहुंच गई और धरने पर बैठ गई। मामला यहीं पर नहीं रूका आगे लडक़ी को काफी समझाया गया लेकिन वो नहीं मानी और अपनी बात पर अड़ी रही।

इस दौरान लडक़ी का भाई मौके पर आ गया है और उसने पिटाई कर दी। इससे लडक़ी बेहोश हो गई। मामला प्रकाश में तब आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इतना ही नहीं मामला पुलिस तक जा अभी नहीं पहुंचा है लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले पर अपनी बना रखी है।
#मेरठ #BreakingNews
बॉयफ्रेंड की शादी रुकवाने पहुंची थी प्रेमिका,बॉयफ्रेंड के परिवार वालों ने जमकर की पिटाई l pic.twitter.com/5WPW97ZnDU— Indian News Express (@indiannewsexprs) February 2, 2023
मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के सतवाई गांव का है। एक लडक़ी का रिंकू नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि दोनों का प्यार ज्यादा देर तक नहीं चला क्योंकि रिंकू के परिजन रिंकू की शादी कहीं और करने की तैयारी कर डाली। इस पर लडक़ी का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उसने युवक की सगाई रुकवाने के लिए लडक़ी उसके घर पहुंचकर धरने पर बैठ गई और फिर मामला तब और आगे बढ़ गया जब जमकर मारपीट हुई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
