जुबिली न्यूज डेस्क
बरेली से एक शर्नाक मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा से उसके तीन दोस्तों ने 5 दिन तक रेप किया फिर उसे पैसा देकर छोड़ दिया।

बता दे कि बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र का मामला है। जहां पुलिस से पुछताछ में छात्रा ने बताया कि उसके तीन दोस्तों ने छात्रा से कॉल गर्ल जैसा व्यवहार किया। तीनों उसे एक दूसरे के हवाले करते रहे और जब मन भर गया तो पांच सौ रुपए देकर छोड़ दिया।
छात्रा ने पुलिस को बताया कि प्रधान का ससुर होने के कारण शाह आलम से वह परिचित थी। छह जून को वह काम से जा रही थी तो शाह आलम ने गांव से बाहर छोड़ने के बहाने उसे कार में बैठा लिया। इसके बाद उससे छेड़छाड़ की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर कुछ खिला दिया।
इससे वह बेहोश हो गई और जब होश आया तो खुद को एक कमरे में पाया। वहां शाह आलम और उसके साथ दो अन्य लोग मौजूद थे। फिर उन्होंने उसे बारी-बारी से अपने साथ रखकर दुष्कर्म किया। जब उनका मन भर आया तो डरा-धमकाकर पांच सौ रुपये देकर ट्रेन में बैठा दिया।
ये भी पढ़ें-साइक्लोन ‘बिपरजॉय’ हो रहा खतरनाक! PM मोदी करेंगे समीक्षा बैठक
पुलिस के मुताबिक शाह आलम छात्रा को बहलाकर उत्तराखंड के काशीपुर ले गया। वहां किराए के कमरे में उसने छात्रा को रखकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह वहां से चला गया और इरफान उर्फ बाबू वहां पहुंच गया। उसने भी छात्रा को धमकाकर उससे दुष्कर्म किया और अगले दिन छात्रा को नोएडा में अपने दोस्त नदीम कुरैशी के पास पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस में हुई बजरंगबली की एंट्री, प्रियंका गांधी के स्वागत में लगाई 30 फीट की गदा
नदीम कुरैशी ने छात्रा को नोएडा के होटल में रखा और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद नदीम ने छात्रा को पांच सौ रुपए देकर काशीपुर की ट्रेन में बैठा दिया। छात्रा जब काशीपुर पहुंची तो पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और उसे बरामद कर लिया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
