जुबिली न्यूज डेस्क
साउथ इंडियन एक्टर प्रभास का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक्साइटेड फीमेल फैन उन्हें उनके गाल पर थपकी देती दिखाई दे रही है। वीडियो आज का नहीं है, बल्कि 4 साल पुराना 2019 का है। वीडियो देखने के बाद समझ आता है कि यह किसी एयरपोर्ट का है।

प्रभास को देखकर उनकी एक फीमेल फैन रोमांच से भर जाती है और उछलकूद करने लगती है। इसके बाद वह लड़की प्रभास के बगल में खड़ी होकर तस्वीर खिंचवाती है। लेकिन इससे पहले कि वह वहां से रवाना हो, वह उछलकूद करते हुए प्रभास के गाल पर प्यार से थप्पड़ मारती है और वहां से भाग जाती हैं। देख ना केवल प्रभास, बल्कि वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं।

प्रभास के वीडियो पर यूजर्स के कमेंट
वायरल वीडियो पर प्रभास के फैन्स ने रिएक्ट किया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, “इस पर इतना हंगामा क्यों है? उसने एक्साइटेड में उनके गाल को सहलाया, थप्पड़ नहीं मारा। सुपरस्टार का कोई भी हार्डकोर फैन ऐसा ही करेगा।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “साउंड काफी सुनने लायक है। पट। लोग कहते हैं कि यह सिर्फ टच है।” एक यूजर का कमेंट है, “यह चांटा नहीं है, वह (लड़की) क्रेजी है।” एक यूजर ने लिखा है, “ठीक है, आप अपने सुपरस्टार को देखकर एक्साइटेड हो जाते हैं। लेकिन एक फैन के रूप में आपको भी अच्छा व्यवहार करना चाहिए।” एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, “अरे पागल औरत।” एक यूजर का कमेंट है, “मैं होती तो इसके बदले Kiss कर देती।” एक यूजर ने लिखा है, “क्या बात है? ऐसे कौन करता है भाई?”
प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म ‘सालार’ की रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं, जो पहले 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में आने वाली थी। लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा ना होने की वजह से इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और मिनाक्षी चौधरी की भी अहम भूमिका है। प्रभास को इसके अलावा ‘कल्कि 2898 AD’में भी देखा जाएगा, जो 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
