Saturday - 13 January 2024 - 4:23 PM

पी. चिदंबरम पर गिरिराज सिंह की चुटकी, पूछा- रात भर में उसेन बोल्ट रिकॉर्ड तोड़ देंगे ??

न्यूज़ डेस्क।

INX मीडिया मामले में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के घर सीबीआई की टीम और ईडी की टीम के पहुंचने के बाद बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने उन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने पूछा है कि, क्या लगता है चिदंबरम साहब रात भर में उसेन बोल्ट रिकॉर्ड तोड़ देंगे ??

गिरिराज सिंह के इस ट्वीट पर यूजर जमकर मजे ले रहे हैं। पिंकू शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि, नही जोमैटो से खाना खाया है ज्यादा नही भाग पाएंगे !

आलोक तिवार नाम के यूजर ने लिखा, लग तो ऐसा ही कुछ रहा है, मोदी है तो सब कुछ मुमकिन है।

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट से पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम करारा झटका लगा है। अदालत ने आईएनएक्स मीडिया केस से जुड़ी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

हाईकोर्ट ने कहा कि यह धनशोधन का एक अनूठा मामला है और इस तरह के मामले में जमानत देने से समाज में गलत संदेश जाएगा।

चिदंबरम के वकील ने अपील के लिए तीन दिन का समय मांगा था, जिसे हाईकोर्ट ने अस्वीकार कर दिया। इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

इधर, चिदंबरम अदालत की कार्यवाही में उलझे थे वहीं सीबीआई टीम जोरबाग में उनके घर पर पहुंची लेकिन वह नहीं मिले। किसी के पास जानकारी नहीं है कि वह कहां हैं। इसके बाद ईडी की टीम भी उनके घर पहुंची लेकिन बैरंग लौट गई। बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

चिदंबरम ने अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट से तीन दिन की मोहलत मांगी थी। हाई कोर्ट से झटके के बाद चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, लेकिन उनके मामले की सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने आज इंकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट अब बुधवार को सुनवाई कर सकता है।

यह भी पढ़ें : स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे राजीव गांधी के कार्य

यह भी पढ़ें : AMU को बंद किए जाने की क्यों उठी मांग, क्या है PM मोदी के विवादित बैनर का सच

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com