जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लगभग 70 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर वह लोगों को भी संबोधित करेंगे। पीएमओ की तरफ से यह जानकारी दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री मोदी 13 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। बयान के अनुसार नियुक्ति पत्र सरकार की ‘रोजगार मेला’ पहल के तहत वितरित किए जाएंगे।

43 जगहों पर रोजगार मेले
मंगलवार को देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। इस पहल के तहत केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। रोजगार मेले के अंतर्गत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के साथ-साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं।
पीएम मोदी जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेगे उनमें वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा एवं लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय एवं परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, गृह मंत्रालय सहित कई विभागों शामिल हैं।
22 अक्टूबर से हुई थी शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 में 22 अक्तूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत की थी। इसके साथ ही रोजगार मेले के पहले चरण का प्रारंभ हुआ था। इसके बाद से अब तब कई चरणों में लाखों युवाओं को पीएम मोदी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं।
ये भी पढ़ें-भारत में ट्विटर को बंद करने की धमकी के आरोपों पर सरकार ने दिया करारा जवाब
पीएमओ का कहना है कि ‘रोजगार मेला’ रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। रोजगार मेले से युवाओं को उनके सशक्तिकरण और देश के विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
