Tuesday - 25 November 2025 - 12:01 PM

क्या सच में गौतम गंभीर दे दिया चीफ कोच पद से इस्तीफा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम का प्रदर्शन गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी खराब रहा। पहली पारी में भारत केवल 201 रन पर सिमट गया, जिसके चलते टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।

इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के कथित इस्तीफे की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन जांच में पता चला है कि यह पोस्ट पूरी तरह फर्जी है। यह गंभीर के असली अकाउंट से नहीं की गई है।

‘एक्स’ ने भी इस वायरल पोस्ट को नकली घोषित किया है। यह अकाउंट देखने में गंभीर के असली अकाउंट जैसा लगता है और उस पर ब्लू टिक भी है, लेकिन यूज़रनेम और ‘Gautam’ की गलत स्पेलिंग यह साबित करती है कि यह फेक प्रोफ़ाइल है।

गंभीर के वास्तविक अकाउंट से 21 नवंबर के बाद कोई पोस्ट नहीं किया गया है। क्या लिखा था वायरल पोस्ट में? फर्जी पोस्ट में दावा किया गया था कि गौतम गंभीर कोच पद से इस्तीफा दे रहे हैं और आगे किसी भी रूप में क्रिकेट से जुड़ना नहीं चाहते।

पोस्ट में यह भी कहा गया था कि लगातार आलोचना और ट्रोलिंग से वे थक चुके हैं और वे अपना समय पूरा मानते हुए इंडियन क्रिकेट को शुभकामनाएँ देकर विदा ले रहे हैं।

बता दे कि तीसरे दिन के खेल के अंत तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 8 ओवर में 26 रन बनाए थे और उसकी बढ़त 314 रन तक पहुँच चुकी थी। रयान रिकेल्टन 13 रन और एडेन मार्कराम 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। चौथे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहतर शुरुआत की और तेज़ी से तीन विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की बढ़त में इज़ाफ़ा होने से रोकने की कोशिश की, जिससे मेहमान टीम पर कुछ दबाव भी बना।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com