स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर है। हालांकि जसप्रीत बुमराह इस समय चोट से उबरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी में पसीना बहा रहे हैं लेकिन उनके फिटनेट टेस्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है।

दरअसल राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने जसप्रीत बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से मना कर दिया है। माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह 16 दिसंबर को विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के साथ नेट्स पर गेंदबाजी की थी और उम्मीद की जा रही थी नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देकर टीम इंडिया में वापसी का दावा करेंगे।

जानकारी के मुताबिक एनसीए डायरेक्टर राहुल द्रविड़ और फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक ने विनम्रतापूर्वक बुमराह का फिटनेस टेस्ट लेने से मना कर दिया है।

उधर नेशनल क्रिकेट अकादमी का इस मामले पर कुछ और कहना है। एनसीए के अनुसार जब बुमराह अपने निजी विशेषज्ञों के साथ चोट से उबरने की कोशिशों में जुटे हैं तो फिर एनसीए उनका फिटनेस टेस्ट कैसे ले सकता है। अब इस पूरे मामले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ से बातचीत होने की बात कही जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
