Wednesday - 19 November 2025 - 10:53 AM

अमेरिका से डिपोर्ट होकर आने वाला गैंगस्टर, दिल्ली पहुंचते ही अनमोल बिश्नोई को किया जाएगा गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट फायरिंग केस और बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में वॉन्टेड गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। बुधवार (19 नवंबर 2025) को वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने वाला है। जानकारी के मुताबिक उसकी फ्लाइट लगभग 1.5 घंटे लेट है। एनआईए (NIA) की टीम पहले से ही टर्मिनल-3 पर मौजूद है और उसके उतरते ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA करेगी गिरफ्तारी

प्रक्रिया के अनुसार, भारत पहुंचते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अनमोल बिश्नोई को औपचारिक रूप से गिरफ्तार करेगी। उसके खिलाफ कई राज्यों में गंभीर अपराधों से जुड़े मामले दर्ज हैं और हाई-प्रोफाइल मामलों में जांच लंबित है।

केंद्र सरकार यह तय करेगी कि आगे उसे किस एजेंसी की कस्टडी में भेजा जाएगा। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि अनमोल अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में भी वॉन्टेड है। मुंबई पुलिस उसके ट्रांजिट रिमांड के लिए अदालत में आवेदन करने की तैयारी कर रही है।

फर्जी रूसी पासपोर्ट के साथ अमेरिका-कनाडा में बदलता रहा लोकेशन

मुंबई पुलिस ने अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए दो प्रस्ताव भेजे थे। हाल ही में जांच एजेंसियों को इनपुट मिला था कि वह अमेरिका और कनाडा के बीच अपनी लोकेशन बदल रहा है। इसी दौरान उसे कनाडा में पकड़ा गया।

उसके पास से फर्जी दस्तावेजों पर बना रूसी पासपोर्ट भी मिलने की बात सामने आई थी। पिछले साल नवंबर में भी उसे अमेरिका में हिरासत में लिया गया था।एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस से भी जुड़ा रहा नाम

अनमोल बिश्नोई का नाम 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में भी सामने आया था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उसके करीबी कनेक्शन बताए जाते हैं।NCP के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने भी बताया कि उन्हें ईमेल के जरिए अनमोल के भारत लाए जाने की सूचना मिली है। जीशान ने कहा—“अनमोल को भारत लाकर उसके अपराधों की सजा दिलाना जरूरी है।”

ये भी पढ़ें-भारत में एंटीबायोटिक का बढ़ता उपयोग बना खतरा,  ग्लोबल स्टडी में बड़ा खुलासा

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में 26 आरोपी गिरफ्तार

12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा में जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में MCOCA के कड़े प्रावधान लगाए थे।अब तक 26 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अनमोल बिश्नोई, शुभम लोंकर और जीशान मोहम्मद अख्तर फरार थे। अनमोल की वापसी के बाद इन सभी मामलों की जांच तेज होने की संभावना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com