जुबिली न्यूज डेस्क
आज से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो रहा है। महाराष्ट्र में ये त्योहार बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में टीवी की दुनिया के कई सितारे ऐसे हैं जो आज अपने घरों में बप्पा का बड़ी ही धूमधाम से स्वागत करने वाले हैं। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी से लेकर राहुल वैद्य और गुरमीत चौधरी तक, कई सितारे अपने-अपने परिवार के साथ जाकर देर शाम बप्पा को घर लाए और उनके स्वागत की तैयारियों में लग गए। आइए देखें किस जोश के साथ सितारों ने किया है गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा का स्वागत।
अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा के साथ विनायक को अपने घर लेकर आए. अर्जुन हर साल अपने घर बप्पा की मूर्ती को स्थापित करते हैं और ये उत्सव मनाते हैं. अर्जुन और नेहा के साथ उनका बेटा भी नजर आया.
राहुल वैद्य

राहुल वैद्य भी बप्पा को कुछ इस अंदाज में घर लेकर आए. हालांकि इस बार उनकी पत्नी दिशा परमार उनके साथ कहीं नजर नहीं आईं.
एक्टर प्रिंस नरूला

एक्टर प्रिंस नरूला अपनी पत्नी युविका चौधरी के साथ गणपति जी को अपने घर लाते हुए नजर आए.
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी भी पति और बेटे के साथ धूमधाम से गणपति बप्पा को घर लेकर आई हैं. पूजा का जोश और उनका उत्साह तो आप साफतौर पर देख ही सकते हैं.
देबीना और गुरमीत चौधरी

देबीना और गुरमीत चौधरी भी अपने घर बप्पा को लाए. बता दें कि देबीना इस समय प्रेग्नेंट हैं और ये जोड़ी जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाली है.
कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य

कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य भी परिवार के साथ गणपति जी की प्रतिमा अपने घर लाए.
एक्ट्रेस ईशा कोपिकर

एक्ट्रेस ईशा कोपिकर ने भी कुछ इस अंदाज में अपने घर गणपति जी का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-भाजपा नेत्री सीमा पात्रा गिरफ्तार, नौकरानी से क्रूरता की सारी हदे पार
ये भी पढ़ें-दिल्ली में कल से शराब के सभी ऑफर होंगे बंद, लागू होंगे नए नियम
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
