Sunday - 7 January 2024 - 1:37 PM

गांधीजी हमारे लिए जिंदगी हैं : मोदी

न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कुछ पंक्तियों के साथ 6 फरवरी को लोकसभा में अपना वक्तव्य शुरू किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, लेकिन उनके निशाने पर कांग्रेस ही रही। राहुल गांधी पर भी मोदी ने जमकर निशाना साधा।

दरअसल मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के तहत हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘आपके (कांग्रेस) लिए गांधीजी ट्रेलर हो सकते हैं, हमारे लिये गांधीजी जिंदगी हैं।’

मोदी ने कहा कि लोगों ने सिर्फ एक सरकार बदली है केवल ऐसा नहीं है, बल्कि सरोकार भी बदलने की अपेक्षा की है। इस देश की एक नई सोच के साथ काम करने की इच्छा और अपेक्षा के कारण हमें यहां आकर काम करने का अवसर मिला है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि अगर उनकी सरकार भी कांग्रेस के रास्ते पर चलती तो कई समस्याएं जस की तस रहतीं। उन्होंने कहा कि हम भी आप लोगों के रास्ते पर चलते, तो शायद 70 साल के बाद भी इस देश से अनुच्छेद 370 नहीं हटता,  आपके तौर तरीके से चलते, तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती।

अपने सरकार का कामकाज गिनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस के रास्ते पर हम चलते तो देश 50 साल बाद भी शत्रु संपत्ति कानून का और 35 साल बाद भी अगली पीढ़ी के लड़ाकू विमान का इंतजार करता रहता…अगर हम आपकी सोच के साथ चलते तो राम जन्मभूमि आज भी विवादों में रहती, करतारपुर साहिब कॉरिडोर कभी नहीं बन पाता और भारत-बांग्लादेश विवाद कभी नहीं सुलझता।
पीएम मोदी ने कांग्रेस सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘एक काम न करेंगे और न होने देंगे…आपकी बेरोजगारी नहीं हटने देंगे।’

यह भी पढ़ें :येदियुरप्पा ने वफादारों को दरकिनार कर दागियों को लगाया गले

यह भी पढ़ें : पवार पर ठाकरे मेहरबान, कौड़ियों में दी 10 करोड़ की जमीन

यह भी पढ़ें : महाभियोग के आरोपों से बरी हुए अमेरिकी राष्ट्रपति

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com