Wednesday - 26 November 2025 - 3:47 PM

गंभीर-अगरकर की जोड़ी बनी हार की वजह…टेस्ट में टीम को डुबो दिया! 

साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज पर किया कब्जा, टीम इंडिया का रिकॉर्ड गंभीर युग में चिंताजनक 

जुबिली स्पेशल डेस्क

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 408 रनों से हराकर टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी घरेलू हार दी।

साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए और दूसरी पारी में 260/5 पर पारी घोषित की, जिसके बाद भारत के सामने 549 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। भारत पहली पारी में भी महज 201 रनों पर आउट हो गया था।

यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही

यह 25 साल बाद साउथ अफ्रीका की भारत में टेस्ट सीरीज जीत थी। साथ ही, अफ्रीकी टीम ने 25 साल बाद भारत का घरेलू व्हाइटवॉश (2-0) किया।कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में 30 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल की थी।

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार सवालों के घेरे में रहा है। गंभीर के कार्यकाल में:

  • भारत को पहली बार घर में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप (0-3) का सामना करना पड़ा (न्यूजीलैंड, 2024)।
  • 2015 के बाद पहली बार भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई।
  • अपने ही घर में साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हार।
  • 25 साल में पहली बार भारत ने लगातार दो सीज़न में घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई।
  • 66 साल में पहली बार 7 महीने के भीतर 5 टेस्ट मैच हार गए।
  • रनों के मामले में भारत को सबसे बड़ी घरेलू टेस्ट हार (408 रन) झेलनी पड़ी।

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,“BCCI तय करेगा कि मेरा भविष्य क्या होगा। लेकिन यह मत भूलिए कि मैंने टीम के लिए कई अहम जीत दिलाई हैं। भारत ने मेरे रहते चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप जीते हैं।”

कुल मिलाकर, गंभीर के युग में टीम इंडिया का घर में टेस्ट रिकॉर्ड चिंताजनक नजर आ रहा है। यह सीरीज हार भारतीय क्रिकेट के लिए एक गंभीर संकेत के रूप में उभरी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com