Saturday - 31 January 2026 - 11:49 PM

इनकम टैक्स से सोना-चांदी तक: बजट में बड़े ऐलान की उम्मीद

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का आगामी बजट 2026 1 फरवरी यानी रविवार को संसद के पटल पर पेश करेंगी। यह पहली बार होगा जब भारत सरकार अपना बजट रविवार यानी छुट्टी वाले दिन पेश कर रही है। इस बार के बजट को लेकर कई सेक्टर्स में लोगों की उम्मीदें बढ़ी हुई हैं। हम आपको बताते हैं 5 ऐसे सेक्टर्स, जिनमें जनता सकारात्मक ऐलान की प्रतीक्षा कर रही है।

1️⃣ इनकम टैक्स में छूट

इस बार के बजट से सबसे बड़ी उम्मीदें इनकम टैक्स में छूट को लेकर हैं। पिछले साल सरकार ने 12 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगाया था और सैलेरी बेस कर्मचारियों के लिए 75 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ दिया था।
टैक्सपेयर्स की मांग है कि इस छूट को बढ़ाकर 14 लाख रुपये तक किया जाए, ताकि मध्यम वर्ग को राहत मिल सके।

2️⃣ NPS सिस्टम में छूट

नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में भी इस बार बजट से राहत की उम्मीद है। वर्तमान नियमों के तहत नॉन-गवर्नमेंट कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय 80% फंड निकालने की अनुमति है और बाकी 20% एन्युटी के लिए सुरक्षित रखा जाता है।
इस बार उम्मीद है कि NPS फंड निकासी पर कोई टैक्स न लगे और इसे नए टैक्स रिजीम में शामिल किया जाए। इससे निवेशकों को लंबी अवधि में बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा।

3️⃣ सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती

सोने की बढ़ती कीमतों ने इसे आम आदमी के लिए महंगा बना दिया है। ज्वैलरी शॉप्स पर ग्राहक कम नजर आ रहे हैं। ऐसे में मांग है कि सरकार सोने-चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाए और जीएसटी दर में भी राहत दे।
वर्तमान में चांदी की कीमत लगभग 3 लाख रुपये और सोने की 1.5 लाख रुपये है।

4️⃣ किसानों के लिए राहत

  • देश के किसानों को इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं।
  • पीएम कृषि सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले फंड को बढ़ाकर 6 हजार से 12 हजार रुपये करने की मांग है।
  • इसके अलावा फसलों के MSP (Minimum Support Price) में बढ़ोतरी की भी उम्मीद की जा रही है।
  • इन कदमों से किसानों को खेती में पर्याप्त आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

5️⃣ इंश्योरेंस सेक्टर में सुधार

  • केंद्रीय बजट से इंश्योरेंस सेक्टर में भी राहत की उम्मीद है।
  • पहले ही लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस को जीरो जीएसटी कैटेगरी में रखा गया है।
  • 100% FDI की मंजूरी भी दी जा चुकी है।

अब उम्मीद है कि बजट में ग्रामीण क्षेत्रों तक इंश्योरेंस पहुंचाने के लिए विशेष फ्रेमवर्क पेश किया जाएगा। बजट 2026 में मध्यम वर्ग, किसान, निवेशक और इंश्योरेंस ग्राहकों के लिए कई सकारात्मक ऐलान की उम्मीदें हैं। 1 फरवरी को पेश होने वाला यह बजट देश की अर्थव्यवस्था और आम जनता दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com