जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बीजेपी के कई मंत्रियों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रोफाइल बदल ली है. सभी ने अपने नाम के आगे ‘Modi Ka Parivar’ लिख लिया है. बता दे कि साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव के पहले सभी नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा था.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रोफाइल में ‘मोदी का परिवार’ लिखा. इसके अलावा बीजेपी के विधायकों में शलभ मणि त्रिपाठी ने भी नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में शलभ मणि ने लिखा- हम हैं मोदीजी का परिवार दरअसल, तेलंगाना के अदीलाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सभा की. इस दौरान पीएम ने कहा कि विपक्षी कहते हैं कि मेरा कोई परिवार नहीं है लेकिन पूरा देश मेरा परिवार है. इसके के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह ने अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा.
ये भी पढ़ें-जानें कब जारी होगी बसपा के कैंडिडेट्स की लिस्ट, मायावती के पास पहुंचे…
बिहार में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की एक रैली के दौरान लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा था. माना जा रहा है कि पीएम ने अदीलाबाद में आज उसी का जवाब दिया. इसके बाद सोशल मीडिया साइट्स पर नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
