जुबिली स्पेशल डेस्क
राजधानी नई दिल्ली में एक बेहद शर्मनाक घटना देखने को तब मिली जब एक लडक़ी के साथ रेप किया गया। बताया जा रहा है कि एक ऐप जरिये युवक ने पहले दोस्ती की और फिर शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने इस मामले में कड़ा कदम उठाया है और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो एक लडक़ी ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी 17 जनवरी 2023 को एक ऐप के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई थी और फिर यही दोस्ती बातचीत में बदल गई और फिर उसने रात लडक़ी पर मिलने के लिए जोर डाला. देर हो जाने के कारण पहले लडक़ी ने मना कर दिया।

लेकिन एक चाय की दुकान पर मिलने के लिए तैयार हो गई। चाय की दुकान पर मिलने के बाद युवक लडक़ी को रात करीब 3 बजे दिल्ली के बसंत नगर स्थित अपने आवास पर ले गया। इसके बाद उसने कथित तौर पर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी है कि लडक़ी की शिकायत पर शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत गुलाबी बाग थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अब सवाल है कि कौन सा डेटिंग ऐप जिस पर इस तरह खेल चल रहा है।
इस ऐप को डेटिंग ऐप बंबल के नाम से जाना जाता है। हाल ही में दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक को डेटिंग ऐप बंबल पर लडक़ी से दोस्ती करना भारी पड़ गया।
आरोप है कि लडक़ी ने युवक को नशीला पदार्थ पिलाया और उसके बाद घर में रखा सोना, नकदी, आईफोन 14 लेकर फरार हो गई। ऐसे में इस ऐप को लेकर अब सवाल उठाया जा रहा है। लोगों को सावधान किया जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
