जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और खनन घोटाले के आरोपी गायत्री प्रसाद प्रजापति पर लखनऊ जेल के अंदर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद एक अन्य कैदी से साफ-सफाई को लेकर कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोपी बंदी ने प्रजापति पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई।
घटना के बाद जेल प्रशासन तुरंत हरकत में आया और घायल प्रजापति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वारदात ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गौरतलब है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और खनन घोटाले समेत कई मामलों में लंबे समय से जेल में बंद हैं। हाई-प्रोफाइल कैदियों की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन पहले से ही चुनौती का सामना करता रहा है। अब इस घटना के बाद अधिकारियों पर दबाव बढ़ गया है कि सुरक्षा इंतज़ाम और सख्त किए जाएं और कैदियों के बीच विवाद रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।