जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का शुक्रवार को निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की पुष्टि उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई है।
सत्यपाल मलिक 2018 से 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे, उस दौरान अनुच्छेद 370 हटाने जैसे ऐतिहासिक फैसले उनके कार्यकाल में लिए गए थे। इसके अलावा वे गोवा और मेघालय के राज्यपाल भी रह चुके थे।
मलिक अपनी स्पष्टवादी छवि और बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे। हाल के वर्षों में वे कई मुद्दों पर केंद्र सरकार की आलोचना करते रहे, खासकर किसान आंदोलन और पुलवामा हमले को लेकर उनके बयान चर्चा में रहे।
राजनीतिक और सामाजिक जगत में उनके निधन पर शोक की लहर है। कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनके योगदान को याद किया है।