जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास को ख़ाली कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आम आदमी पार्टी के हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है.

ट्वीट में लिखा है, “केजरीवाल जी ने छोड़ा मुख्यमंत्री आवास. अब जब तक जनता की अदालत में जनता उनकी ईमानदारी पर मुहर लगाकर उन्हें फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाती तब तक मुख्यमंत्री आवास में नहीं रहेंगे पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जी.”
दिल्ली शराब नीति में हुए कथित घोटाले के आरोप में जेल से बाहर निकलने के दो दिन बाद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम पद छोड़ने की बात की थी.
उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में कहा था, “मैं सीएम की कुर्सी से इस्तीफ़ा देने जा रहा हूं और मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फ़ैसला न सुना दे.” आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के तौर शपथ ली है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
