Monday - 15 December 2025 - 2:16 PM

अयोध्या से पूर्व सांसद और रामजन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन

जुबिली न्यूज डेस्क

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख सूत्रधार और अयोध्या से पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती का निधन हो गया है। वे मध्य प्रदेश के रीवा में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट “एक्स” पर लिखा:“श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ, पूर्व सांसद एवं श्री अयोध्या धाम स्थित वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज का गोलोकगमन आध्यात्मिक जगत और सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनका जाना एक युग का अवसान है। धर्म, समाज व राष्ट्र की सेवा को समर्पित उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति!”

डॉ. रामविलास वेदांती को राम जन्मभूमि आंदोलन के बड़े चेहरों में गिना जाता है। उन्होंने अयोध्या से सांसद रहते हुए संसद से लेकर सड़कों तक राम मंदिर निर्माण की आवाज़ उठाई। उनके नेतृत्व में रामजन्मभूमि आंदोलन को जन समर्थन मिला और उन्होंने इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई।

हाल ही में वे केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग कर चुके थे कि अयोध्या की उन सड़कों के नाम बदल दिए जाएं जिनके नाम मुस्लिम नामों पर रखे गए हैं। वेदांती ने आईएएनएस से बातचीत में कहा था कि भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया और भगवा ध्वज भी लहरा दिया गया। उन्होंने कहा कि राम की नगरी में राम और उनके पूर्वजों से जुड़े नामों पर गलियां होनी चाहिए, जैसे राजा दिलीप, राजा रघु और राजा दशरथ के नाम पर, और किसी राम विरोधी के नाम पर गली का नाम नहीं होना चाहिए।

डॉ. वेदांती का निधन राम जन्मभूमि आंदोलन और सनातन संस्कृति के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है। उनके अनुयायी और समर्थक उन्हें धर्म, समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित जीवन के लिए याद करेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com