जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. अपनी सालगिरह के दिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी को आइना दिखाते हुए कहा कि 2022 में जनता की सरकार बनने जा रही है. अखिलेश बोले कि दूसरों के घरों में देखने वालों के घर में झगड़ा हो गया है. उन्होंने दावा किया कि 2022 में बीजेपी जनता को फेस नहीं कर पायेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि जिसकी दिल्ली और यूपी दोनों जगह सरकार है वह नौकरी नहीं दे पा रहा है. रोज़गार की समीक्षा नहीं कर पा रहा है. न किसानों के मुद्दे की समीक्षा हो रही है, न कोविड की समीक्षा हो रही है, न अर्थव्यवस्था पर समीक्षा हो रही है. यूपी में इन्वेस्टमेंट के दावे थे वह इन्वेस्टमेंट कहाँ हैं?
उन्होंने कहा कि कोई ऐसा नहीं है जिसने कोरोना में अपने किसी को खोया न हो. लोगों के रोज़गार चले गए. रिश्तेदारों की मौतें हो गईं. अस्पताल ऐसे हैं कि लोग जाने से डरते हैं. हालात ऐसे हैं कि जनता अब सिर्फ इन्हें हटाना चाहती है.
यह भी पढ़ें : … तो किडनैपर को नहीं हो सकती उम्रकैद
यह भी पढ़ें : घंटाघर के पास शाही तालाब में डूबने से सात साल के बच्चे की मौत
यह भी पढ़ें : जानिये कब बरसेंगे भटके हुए बादल और कब मिलेगी गर्मी से राहत
यह भी पढ़ें : सत्ता की पंचायत से बेदखल होता विपक्ष
समीक्षा से डरने वाली सरकार है यह. न इसने बिजली सस्ती की, न इसने गंगा साफ़ की, न इसने लोगों को मरने से बचाया, न इसने लोगों के रोज़गार बचाए. हालात ऐसे हैं कि घर ही में झगडा हो गया है. आपस में ही फूट हो गई है. इस सबका नतीजा 2022 के चुनाव में दिखेगा. जनता इस बार जनता की सरकार बनायेगी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
