Thursday - 22 January 2026 - 3:06 PM

‘भाषण देकर बेवकूफ बनाना, वोट लेना…’ किरोड़ी लाल मीणा के बयान से सियासी हलचल”

जुबिली स्पेशल डेस्क

दौसा: राजस्थान के बयानवीर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। भगवान श्रीकृष्ण और उनकी अनन्य भक्त मीरा को लेकर दिया गया उनका ताजा बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। यह बयान उन्होंने बुधवार को कालवान गांव में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीरा-कृष्ण प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि मीरा ने भगवान श्रीकृष्ण की गहन भक्ति की थी। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उन्हें धार्मिक विषयों की गहरी समझ होने का दावा नहीं है, बल्कि वे जनता के बीच जाकर भाषण देने और चुनाव जीतने की कला जानते हैं।

 

उन्होंने आगे कहा कि भक्ति से व्यक्ति को शक्ति मिलती है और हमारे वेद-पुराण, अवतारों व महापुरुषों से सीख लेकर ही जनता के बीच अपने विचार रखने चाहिए। किरोड़ी लाल मीणा के मुताबिक, मीरा भगवान कृष्ण की भक्ति में इस कदर तल्लीन थीं कि उन्होंने सांसारिक सुख-दुख, खाना-पीना और दिनचर्या तक भुला दी थी और निरंतर ‘मेरो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई’ का जाप करती थीं।

 

मंत्री ने आगे कहा कि मीरा का कृष्ण पर अटूट विश्वास था और एक प्रसंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब मीरा को जहर का प्याला पिलाने की कोशिश हुई, तो भगवान कृष्ण ने उन्हें बचाया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी शक्ति उनके या आम इंसानों के पास नहीं हो सकती, क्योंकि वह भगवान थे।

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अगर आज के समय में लोग मीरा और कृष्ण की शिक्षाओं का 10–20 प्रतिशत भी अपने जीवन में उतार लें, तो समाज में फैले कई तनाव और बिगड़े हालात सुधर सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com