जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो प्रेमियों की वजह से विमान को उड़ान भरने सो रोक दिया गया। दरअसल कर्नाटक के मेंगलुरु से मुंबई जाने वाले विमान को उड़ान भरने में उस समय 6 घंटे की देरी हुई, जब एक महिला यात्री ने उसके साथ यात्रा कर रहे व्यक्ति के मोबाइल फोन पर संदिग्ध मैसेज आने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और उनके सामान की व्यापक रूप से तलाशी ली गई। इसके बाद ही इंडिगो के विमान को रविवार शाम को मुंबई के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई।

दरअसल, महिला यात्री ने विमान में सवार व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक संदेश देखा, जिसे लेकर उसे कुछ गलत होने का संदेह हुआ। उसने विमान के चालक दल को तुरंत इसकी जानकारी दी। इसके बाद चालक दल ने हवाई यातायात नियंत्रक को इसकी सूचना दी और उड़ान भरने के लिए तैयार विमान को रोक दिया गया।
विमान में सवार होने से रोका गया
बताया जाता है कि यह व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मोबाइल पर मैसेज भेजकर बातचीत कर रहा था, जिसे उसी हवाईअड्डे से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरनी थी। इस व्यक्ति को पूछताछ के कारण विमान में सवार होने नहीं दिया गया। पूछताछ कई घंटों तक चली, जबकि उसकी प्रेमिका की बेंगलुरु की उड़ान छूट गई।
ये भी पढ़ें-उद्योगपति मुकेश अंबानी और परिवार को मिली धमकी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
