Sunday - 14 January 2024 - 5:48 AM

प्रथम एलएन मिश्रा स्मारक अंडर-16 क्रिकेट लीग : देखें पूरा ब्यौरा

लखनऊ। विजन क्रिकेट क्लब, यूनिटी क्रिकेट अकादमी और आरबीएन ग्लोबल क्रिकेट क्लब ने प्रथम एलएन मिश्रा स्मारक अंडर-16 क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैचों में जीत से पूरे अंक जुटाए।

आरबीएन ग्लोबल क्लब ने एनईआर स्टेडियम पर मैन ऑफ द मैच दिव्यांश पाण्डेय (2 विकेट) और अमित शर्मा (नाबाद 54) के अर्धशतक से जेके स्पोर्ट्स क्लब को पांच विकेट से हराया। जेके स्पोर्ट्स क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में 147 रन ही बना सका।

संदर्भ सिंह (39), अथर्व कुमार (36) और संदीप मौर्या (20) ने उम्दा पारियां खेली। आरबीएन ग्लोबल से सौरभ मौर्या, दिव्यांश पाण्डेय व अनुराग यादव को दो-दो विकेट मिले। जवाब में आरबीएन ग्लोबल क्लब ने 26.3 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बनाकर जीत दर्ज की।अमित शर्मा ने 58 गेंदों पर 8 चौके से नाबाद 58 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। विश्वजीत मिश्रा ने 29 रन और हिमांशु कुमार ने नाबाद 18 रन जोड़े। जेके स्पोर्ट्स क्लब से गोल्डी यादव को दो विकेट मिले।

यूनिटी क्रिकेट अकादमी 4 विकेट से विजयी

यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने द क्रिएटर्स ग्राउंड पर शैला देवी स्पोर्ट्स क्लब को 4 विकेट से हराया। शैला देवी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 164 रन का स्कोर बनाया। अंकुर जायसवाल ने नाबाद 44 रन, अजय तिवारी ने 34 और सचिन चौहान ने 23 रन का योगदान किया।

यूनिटी अकादमी से मैन ऑफद मैच मोहम्मद साजिद ने 5 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जवाब में यूनिटी क्रिकेट अकादमी ने 28.4 ओवर में छह विकेट पर 167 रन का लक्ष्य पाकर जीत अपनी झोली में डाल ली।

सलामी बल्लेबाज युवराज प्रताप सिंह ने 16 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 36, कर्तव्य जैन ने 33 और गौरव ने नाबाद 18 रन का योगदान किया। शैला देवी क्लब से अजय तिवारी और देवेश चतुर्वेदी को दो-दो विकेट मिले।

विजन क्लब की जीत में आमिर अंसारी का अर्धशतक

विजन क्रिकेट क्लब ने स्पोर्ट्स कॉलेज मैदान पर गुरमान क्रिकेट अकादमी को 71 रन से हराया। विजन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 196 रन का स्कोर बनाया। सलामी जोड़ी के 18 रन के कुल स्कोर पर पवैलियन लौटने के बाद सहज गुप्ता ने 43 रन की पारी खेली।उनका साथ देते हुए मैन ऑफद मैच आमिर अंसारी ने 62 गेंदों पर 8 चौकों की से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। गुरमान अकादमी से प्रत्यूष सिंह और आदित्य कुमार ने तीन-तीन जबकि अभिषेक कुमार यादव ने दो विकेट हासिल किए।

जवाब में नौ खिलाड़ियों के साथ उतरी गुरमान क्रिकेट अकादमी 35.1 ओवर में 125 रन पर आल आउट हो गयी। टीम से 5वें नम्बर के बल्लेबाज शशांक कुमार (50) ने सर्वाधिक रन बनाए। विजन क्लब से अथर्व सेठ, आयुष गुप्ता और हसन इदरीसी को दो-दो विकेट मिले।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com