जुबिली न्यूज डेस्क
कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘कैप्स’ पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग हुई है। इस बार भी हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग ने धमकी भरे ऑडियो में साफ कहा है कि कपिल का टारगेट होना सीधे तौर पर सलमान खान से जुड़ा है।
धमकी में सलमान खान का जिक्र
गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर के ऑडियो में दावा किया गया कि कपिल शर्मा ने अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 2 के उद्घाटन पर सलमान खान को बुलाया था। यही वजह है कि कैफे पर फायरिंग की गई। ऑडियो में कहा गया—“जो सलमान के साथ काम करेगा, वो मरेगा… अगली बार चेतावनी नहीं देंगे, सीधे सीने पर गोली चलेगी।”
मुंबई फिल्म इंडस्ट्री को धमकी
धमकी में आगे कहा गया कि मुंबई के सभी कलाकार, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सलमान खान के साथ काम न करें, वरना उन्हें भी निशाना बनाया जाएगा। गैंग ने चेतावनी दी कि मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
पुरानी दुश्मनी का असर
लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान की दुश्मनी काले हिरण शिकार केस के बाद से चली आ रही है। बिश्नोई गैंग पहले भी सलमान पर हमले की साजिश रच चुका है और उनके घर पर फायरिंग भी करवाई गई थी। इसी कारण सलमान की सुरक्षा को लगातार बढ़ाया गया है।
6 राउंड फायरिंग, कोई घायल नहीं
कपिल शर्मा के कैफे पर इस बार 6 राउंड फायरिंग हुई। गनीमत रही कि इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।