जुबिली न्यूज डेस्क
संभल हिंसा मामले में दो थानों में 7 मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी FIR की गई है. इसके साथ ही स्थानीय सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे नवाब सुहैल इकबाल को भी आरोपी बनाया गया है. इन पर दंगाई को भड़काने का आरोप लगा है.

संभल हिंसा मामले में 7 FIR दर्ज की गई हैं, जिसमें 5 FIR कोतवाली में और 2 FIR नखासा थाने में दर्ज हुई हैं. एक FIR में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का भी नाम है और सपा विधायक इकबाल के बेटे सोहेल का भी नाम है. वहीं सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि यह प्री-प्लान्ड घटना है. मुस्लिम समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है. आजादी के बाद ऐसा नहीं हुआ, डीएम और एसपी ने सर्वे कराया हो. जुमे की नमाज हमें नहीं पढ़नी दी गई, ये लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए पहुंचे थे.
सांसद ने जनता से की ये अपील
इससे पहले संभल हिंसा को लेकर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था-“मैं संभल की आवाम से शांति की अपील करता हूं, हालात को जानकर बहुत दुखी हुं. जो भी जान माल का नुकसान हुआ है यकीनन उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. अभी ये फैसला आखिरी फैसला नहीं है, उम्मीद करता हूं इस देश की बड़ी अदालतों और पार्लियामेंट इंसाफ करेंगी.”
ये भी पढ़े-संभल हिंसा पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, भाजपा सरकार को ठहराया जिम्मेदार
सपा सांसद ने कहा था-“अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बच पाएगा. मैं कल रात ही बंगलौर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कि मीटिंग में आया था. जैसे ही हालात की खबर मिली वापस आ रहा हुं, कल को पार्लियामेंट में पुलिस ने जो बर्बरता की है उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा और जल्द ही अपने लोगों के बीच में आऊंगा.”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
