विश्व शतरंज संगठन ( FIDE) के तत्वावधान उत्तर प्रदेश में पहली बार फिडे प्रशिक्षक सेमिनार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अम्बर होटल में प्रारंभ हुआ।
सेमिनार का उद्घाटन रिटायर्ड आई.ए.एस. अजय दीप सिंह (अध्यक्ष, यू.पी. नॉन ओलंपिक एसोसिएशन), ए.के. सक्सेना (सचिव, यू.पी. नॉन ओलंपिक) और ए.के. रायजादा (वाइस प्रेसिडेंट, आल इंडिया चेस फेडरेशन) द्वारा किया गया।

यह सेमिनार उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया है और इसमें प्रमुख प्रशिक्षक, विशेषज्ञ और युवा प्रतिभागी शामिल हुए हैं। दिल्ली के इंटरनेशनल मास्टर एवं FIDE सीनियर ट्रेनर विशाल शरीन मुख्य लेक्चरर हैं, जबकि गुजरात के ग्रैंड मास्टर एवं FIDE ट्रेनर अंकित राजपारा डिप्टी लेक्चरर के रूप में कार्यरत हैं। यह सेमिनार तीन दिन चलेगा और इसमें 5 राज्यों के कुल 27 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
