जुबिली न्यूज डेस्क
मिथुन चक्रवर्ती जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, सनी देओल और ने अपने-अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. आज बुधवार को इन सभी अभिनेताओं ने अपने-अपने सोशल अकाउंट पर एक साथ एक फिल्म में आने की बड़ी घोषणा की और इस अपमकिंग फिल्म से अपना पहला लुक शेयर कर सभी को चौंका दिया है. अटकलों पर यकीन करें तो इस फिल्म का नाम ‘बाप’ बताया जा रहा है.

सामने आए पोस्टर को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. ये सभी अपने गैंगस्टर अवतार में काफी धांसू और दमदार लग रहे हैं. इन सभी दिग्गजों ने अपने-अपने अंदाज में फिल्म ‘बाप’ की घोषणा की है. इन सभी ने अपने-अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक जैसा कैप्शन और फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा, #BaapOfAllFilms “शूट धमाल, दोस्ती बेमिसाल.”
धांसू दिखे सितारे
पोस्टर में चारों अभिनेताओं को एक सीढ़ी पर बैठे कैमरे को देखते हुए दिखाया गया है. जैकी ने अपने सिग्नेचर मिलिट्री जैकेट और एक अंडरशर्ट के साथ एक हेडबैंड पहना है, जो उनके बीते दिनों के लुक की याद दिलाता है. इसी तरह, संजय दत्त के पास 2000 पीले रंग की लेदर की जैकेट में दिख रहे हैं वहीं सनी देओल ने खाकी चौग़ा में दिखाई दे रहे हैं. लंबे बाल, दाढ़ी में वह गजब लग रहे हैं. मिथुन चक्रवर्ती भी अपने अंदाज में धांसू दिखाई दे रहे हैं.
एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
सोशल मीडिया पर इन सभी का धांसू अंदाज वायरल हो चुका है. फैंस इन सभी को एक साथ देख काफी खुश हैं और आने वाली फिल्म की लिए इन सभी को बधाई दे रहे हैं.
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					