Friday - 19 September 2025 - 5:50 PM

मशहूर गायक जुबीन गर्ग का निधन, स्कूबा डाइविंग के दौरान हादसे में गई जान

जुबिली न्यूज डेस्क

संगीत जगत से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में उनकी मौत हो गई।

दरअसल, जुबीन गर्ग इन दिनों सिंगापुर में होने वाले नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल (19–21 सितंबर) में शामिल होने के लिए गए थे। इस बीच समुद्र में डाइविंग करते वक्त हादसा हो गया। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।

फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर

जुबीन गर्ग के निधन की खबर ने संगीत जगत के साथ-साथ बॉलीवुड और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बॉलीवुड को दिए थे यादगार गाने

जुबीन गर्ग असम के सबसे मशहूर कलाकारों में से एक थे। उन्होंने बॉलीवुड में भी कई सुपरहिट गाने गाए। इनमें फिल्म गैंगस्टर का “या अली” आज भी लोगों की जुबान पर है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म कांटे के गाने “जाने क्या होगा रामा रे” में शान और सुदेश भोसले के साथ अपनी आवाज दी थी।

ये भी पढ़ें-गोलगप्पे को लेकर बवाल, 20 रुपये में 6 की जगह 4 मिले तो महिला ने किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल

नेताओं और प्रशंसकों ने जताया दुख

असम के नेता रिपुन बोरा ने जुबीन गर्ग के निधन पर गहरा शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा—
“हमारे सांस्कृतिक प्रतीक जुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा सदमा और दुःख हुआ है। उनकी आवाज़, संगीत और अदम्य साहस ने असम और उसके बाहर की पीढ़ियों को प्रेरित किया। उनके परिवार, प्रशंसकों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। शांति से विश्राम करें, लीजेंड।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com