जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है और फैंस उनके एक्शन और रोमांस के दीवाने हैं। ‘वॉर 2’ में उनकी झलक ना मिलने से निराश फैंस के लिए अब बड़ी खुशखबरी है — ‘बागी 4’ का टीज़र जारी हो गया है।

109 सेकंड के इस टीज़र में टाइगर श्रॉफ अपने अब तक के सबसे एग्रेसिव अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनका सामना संजय दत्त से है, जिनका विलेन अवतार किसी भूखे शेर की तरह टाइगर पर टूट पड़ता दिख रहा है। दोनों के बीच का तीखा टकराव फैंस के रोमांच को दोगुना कर रहा है।
टीज़र की खासियत
-
खून-खराबे से भरे सीन, किल और एनिमल जैसी फिल्मों की याद दिलाते हैं।
-
टाइगर का गरम खून और दमदार एक्शन सीक्वेंस।
-
संजय दत्त का खतरनाक विलेन लुक चर्चा में।
रिलीज़ डेट और कास्ट
‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट संजय दत्त मुख्य विलेन के रूप में नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ें-बिहार में छह बड़े नेताओं की सुरक्षा बढ़ी, इन नेताओ को दी गई Z श्रेणी की सुरक्षा
फैंस सोशल मीडिया पर टीज़र की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “मैं इस फिल्म के लिए अल्ट्रा एक्साइटेड हूं। लव यू टाइगर।” दूसरे ने कहा, “एनिमल, मार्को और हिट 3 को मिला दें तो ‘बागी 4’ है।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
