Monday - 16 June 2025 - 5:27 PM

प्रभास की ‘द राजा साब’ का धमाकेदार टीज़र रिलीज, जानें फैंस क्या बोले?

 जुबिली न्यूज डेस्क 

हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ का टीज़र सोमवार को आधिकारिक रूप से रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के साथ ही यह टीज़र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस इस किंग-साइज़ एंटरटेनर को लेकर जबरदस्त उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है, जो तेलुगु इंडस्ट्री के हिट डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं।

प्रभास इन & ऐज़ ‘द राजा साब’ – दमदार अंदाज में वापसी

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का टीज़र साझा करते हुए लिखा –“प्रभास इन एंड एज़ ‘द राजा साब’… ये एक किंग-साइज़्ड एंटरटेनर लग रही है। प्रभास सुपर फॉर्म में हैं। फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

फिल्म में निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। म्यूजिक की कमान हिट मशीन थमन एस ने संभाली है, जबकि प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी टीजी विश्वप्रसाद की है।

टीज़र में क्या है खास?

टीज़र की शुरुआत एक भूतिया हवेली से होती है, जो रहस्यों, प्रेतों और खजानों से भरी है। हवेली का मालिक यानी ‘राजा साहब’ यानी प्रभास, किसी और को अपनी हवेली में देखना पसंद नहीं करता।

टीज़र में प्रभास दो अलग-अलग लुक्स में नजर आते हैं – एक सीरियस और डरावना, दूसरा रोमांटिक और चुलबुला। रोमांटिक सीन्स में प्रभास निधि अग्रवाल से अपने प्यार का इज़हार करते हैं और हिंदी वर्जन में एक डायलॉग के जरिए शाहरुख खान को सलाम भी करते हैं।

टीज़र में दिखाए गए वीएफएक्स, विजुअल्स और बैकग्राउंड स्कोर शानदार हैं और बड़े पर्दे पर यह फिल्म एक विजुअल ट्रीट बन सकती है।

फैंस ने की 1000 करोड़ की भविष्यवाणी

टीज़र रिलीज के कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा। फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा –
“एक और 1000 करोड़ वाली फिल्म”,
तो किसी ने कहा – “बाप ऑफ एक्सपेरिमेंट, प्रभास रॉक्स!”

टीज़र की ग्रैंडनेस और प्रभास की स्क्रीन प्रेज़ेंस को देखकर फैंस ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भविष्यवाणी भी करनी शुरू कर दी है।

फिल्म की रिलीज डेट कब है?

‘द राजा साब’ पहले 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कुछ प्रोडक्शन कारणों से इसकी रिलीज़ को टाल दिया गया। अब यह 5 दिसंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें-जंग के बीच ईरान का बड़ा एक्शन, इजरायल के लिए जासूसी करने वाले को फांसी

निष्कर्ष: ब्लॉकबस्टर की तैयारी?

‘बाहुबली’, ‘सालार’ और ‘आदिपुरुष’ के बाद ‘द राजा साब’ प्रभास के लिए एक और बड़ा मौका है, खासकर फैंस के दिल में अपनी खास जगह बनाए रखने का। फिल्म का टीज़र देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रभास एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार हैं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com