जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगा है। दरअसल कई राज्यों में हुए उपचुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
अगर बात घोसी उपचुनाव की करे तो यहां पर बीजेपी को बड़ा जख्म सपा ने दिया है। सपा ने घोसी उपचुनाव में बड़े अंतर से बीजेपी को धूल चटायी है।
हालांकि बीजेपी ने ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि वहां पर लगातार बीजेपी के बड़े नेता दारा सिंह के लिए वोट मांगे थे लेकिन जनता ने दारा सिंह के बजाये साइकिल पर भरोसा जताया है। घोसी उप चुनाव ने एक बार फिर सपा की साइकिल को नई राह दिखाने का जरूर काम किया है।
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव की जोड़ी की वजह से बीजेपी को इतनी बड़ी हार का झेलनी पड़ी है। हार के बाद दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। अपने बयानों से हमेशाा चर्चा में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है और भरोसा जताया है कि वो फिर से यूपी सरकार में मंत्री बनेंगे।

अखिलेश यादव से नाता तोड़ ाोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के लिए प्रचार करने वाले राजभर 16 जुलाई को भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए थे। इसके बाद से वो लगातार अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे हैं लेकिन घोसी उप चुनाव में हार के बाद भी उनका बयान देने का सिलसिला कम होने नाम नहीं ले रहा है।
हाल में उनसे मीडिया में सवाल किया गया कि क्या चौहान और वह यूपी सरकार में मंत्री बनेंगे, राजभर ने कहा, “हम क्यों नहीं बनेंगे? क्या विपक्षी दलों के लोग निर्णय ले रहे हैं? मैं फिर कह रहा हूं कि एनडीए के बॉस विपक्ष के लोग नहीं हैं। लेकिन प्रमुख नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी हैं। सबर रखो। जो लोग परेशान हैं उनसे मैं कह रहा हूं कि वे धैर्य रखें। मुझे आशा है कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ेगा। हम मंत्री बनेंगे। अब देखना होगा क्या योगी सरकार उनको मंत्री बनाने का फैसला करती है या नहीं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
