जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पिछले काफी समय से सुर्खियों में रही सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद महुआ मित्रा के खिलाफ आखिरकार लोक सभा में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश कर दी गई है।
इस रिपोर्ट के पेश होने के दौरान संसद मे जमकर हंगामा देखने को मिला जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
बता दे कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़ा आरोप लगाया था और कहा था कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर कैश-गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछती है।इसमें कहा गया था कि महुआ ने व्यापारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में अडानी ग्रुप और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साधा था। इसके बदले व्यापारी से उन्हें गिफ्ट्स मिले थे।

इसमें कहा गया है कि महुआ ने हीरानंदानी के साथ अपनी संसदीय लॉग इन आईडी और पासवर्ड शेयर किया था, जिससे वह (हीरानंदानी) महुआ की तरफ से सवाल कर सकें। मामला अब ज्यादा तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है।
वही अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सफाई दी थीं। इसपर टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा ने पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी का एजेंडा है मुझे चुप कराना। इससे पहले चार दिसंबर को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन को काफी अहम बताया। उन्होंने आगे लिखा था कि आज मेरे संसदीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। आज शुरुआत माता-पिता का आशीर्वाद लेकर की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
