जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने प्रयागराज में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए झारखंड के कुख्यात माफिया आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को एक मुठभेड़ में मार गिराया।
धनबाद निवासी छोटू सिंह कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था और पुलिस को आशंका थी कि वह प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की फिराक में है।
AK-47 से STF पर हमला, बाल-बाल बचे अधिकारी
सूचना मिलने पर STF टीम ने प्रयागराज के शिवराजपुर चौराहे के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर घेराबंदी की। इसी दौरान छोटू सिंह ने AK-47 राइफल और 9MM पिस्टल से STF अधिकारियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में अधिकारी जेपी राय, प्रभंजन और रोहित बाल-बाल बचे।
STF ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसमें छोटू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बरामदगी और इनाम
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने एक AK-47 राइफल, एक 9MM पिस्टल, करीब तीन दर्जन कारतूस और एक बाइक बरामद की है। वहीं, छोटू का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश जारी है।
झारखंड पुलिस ने छोटू सिंह पर पहले ही ₹4 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था। वह हत्या, रंगदारी और जानलेवा हमले जैसे कई मामलों में झारखंड में वांछित था।
इतना ही नहीं, वह धनबाद जेल में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या का भी आरोपी था, जिसकी जिम्मेदारी उसने एक वायरल वीडियो के ज़रिए ली थी।