जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: 15 अगस्त 2025 को लाल किले की प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं के लिए “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” का शुभारंभ किया। यह योजना आज से ही लागू हो गई है। इसके तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को ₹15,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
योजना का नया नाम और उद्देश्य
पहले इस योजना को Employment Linked Incentive (ELI) के नाम से लॉन्च करने की तैयारी थी, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर विकसित भारत रोजगार योजना कर दिया गया।
इसका मुख्य उद्देश्य है:
-
युवाओं को पहली नौकरी में आर्थिक मदद देना
-
नियोक्ताओं को प्रोत्साहन देकर नए रोजगार सृजन को बढ़ावा देना
-
मेक इन इंडिया और MSMEs को मजबूत करना
योजना के तहत क्या मिलेगा लाभ?
-
पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले युवाओं को ₹15,000 की वित्तीय सहायता
-
फ्रेशर्स को नियुक्त करने वाली कंपनियों को प्रति कर्मचारी ₹3,000 तक प्रोत्साहन राशि
-
योजना का संचालन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा किया जाएगा
योजना के मुख्य फीचर्स
-
कुल बजट: ₹99,446 करोड़
-
लक्ष्य: 2 साल में 3.5 करोड़ नई नौकरियां
-
फोकस सेक्टर: मैन्युफैक्चरिंग, सर्विसेज और टेक्नोलॉजी
-
लाभार्थी: 18-35 वर्ष आयु के युवा
-
MSMEs को विशेष सहायता
योजना के उद्देश्य
-
रोजगार सृजन को बढ़ावा देना
-
मैन्युफैक्चरिंग और स्किल डेवलपमेंट को सपोर्ट करना
-
सोशल सिक्योरिटी सेवाओं (पेंशन, इंश्योरेंस) का विस्तार करना
-
नई तकनीक और स्किल अपग्रेडेशन को बढ़ावा देना
किन लोगों पर फोकस?
-
पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले फ्रेशर्स
-
MSMEs और छोटे-मझोले उद्योगों के नियोक्ता
-
मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और सर्विस सेक्टर