जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. कर्नाटक के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, सूबे के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अंतरिम राहत के रूप में सरकारी कर्मचारियों के लिए 17 फीसदी वेतन बढ़ोतरी की घोषणा की है.

17 फीसदी वेतन बढ़ोतरी की घोषणा
बोम्मई ने कहा कि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (फाइनेंस) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन अन्य राज्यों में नई पेंशन योजना, वित्तीय मामले और अन्य मुद्दों की स्टडी करने के लिए किया जाएगा और फिर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.
ये भी पढ़ें-कैदी को अपनी अश्लील फोटोज बेचती थी पुलिसकर्मी, बदले में…
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
