Tuesday - 2 September 2025 - 11:00 AM

नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा

जुबिली न्यूज डेस्क

नागपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया जब नागपुर से कोलकाता जा रहा इंडिगो का विमान (IndiGo Flight) उड़ान के दौरान एक पक्षी से टकरा गया। इस घटना के बाद पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। विमान में सवार सभी 272 यात्री सुरक्षित हैं।

क्या हुआ था हादसे के समय?

मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंडिगो एयरलाइन के विमान का अगला हिस्सा (nose section) एक पक्षी से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान में तकनीकी दिक्कतें आ सकती थीं, लेकिन पायलट की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई।

पायलट ने समय रहते की कार्रवाई

पायलट ने सुरक्षा नियमों के तहत तुरंत आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) का फैसला लिया और नागपुर एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित उतारा। घटना के समय विमान में 272 यात्री और क्रू मेंबर्स मौजूद थे। एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है।

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित

इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। विमान की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-हरियाणा में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, स्कूल किए गए बंद

ऐसी घटनाओं में क्या होती है प्रक्रिया?

एविएशन नियमों के मुताबिक, बर्ड स्ट्राइक (Bird Strike) होने पर तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी जाती है और विमान को नजदीकी सुरक्षित हवाई अड्डे पर लैंड कराया जाता है। यही प्रक्रिया अपनाते हुए पायलट ने नागपुर में विमान को सुरक्षित उतारा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com