जुबिली न्यूज डेस्क
यूट्यूबर एल्विश यादव को बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस चुम दरांग पर कमेंट करना भारी पड़ गया। अब एल्विश को नेशनल कमीशन फॉर वुमन ने नोटिस भेजा है और उन्हें सोमवार, 17 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है। दरअसल, अपने पॉडकास्ट में एल्विश ने चुम दरांग के नाम को अश्लील बताया था।

बता दे कि एल्विश यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपने दोस्त रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए नजर आए थे। एल्विश वीडियो में चुम दरांग का मजाक उड़ा रहे थे। उन्होंने कहा, ‘करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसे पसंद आती है भाई? इतना टेस्ट किसका खराब होता है और चुम के नाम में ही अश्लीलता है। नाम ‘चुम’ और काम ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में क्या है?

ये भी पढ़ें-महाकुंभ भगदड़ मामले में योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ेगी मुश्किलें, जानें HC ने क्या कहा
एल्विश के कमेंट का चुम ने दिया था जवाब
चुम दरांग ने इस मामले पर अपना जवाब दिया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा, ‘किसी के नाम और पहचान का मजाक उड़ाना ‘मजाक’ नहीं होता। किसी की मेहनत का मजाक उड़ाना ‘हंसी’ नहीं होती। अब समय आ गया है कि हम समझें कि मजाक और नफरत में फर्क है। सबसे दुख की बात यह है कि यह सिर्फ मेरी जाति के बारे में नहीं था, बल्कि मेरी मेहनत और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े फिल्म निर्माता की फिल्म का भी अपमान किया गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
