जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (CAL) की नई कार्यकारिणी का चुनाव आज शाम 5:30 बजे बीबीडी यूनिवर्सिटी के डॉ. अखिलेश दास सभागार में शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
इस चुनाव में डॉ. नवनीत सहगल की अध्यक्षता में पूरी पैनल ने शानदार जीत दर्ज की और संगठन की बागडोर एक बार फिर से संभाली।क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (CAL) के चुनाव 2025 में डॉ. नवनीत सहगल को अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 120 वोट मिले। “वहीं सचिव पद पर एक बार फिर खलीक की वापसी हुई, उन्हें 115 वोट प्राप्त हुए।”। इस रोमांचक मतदान में सहगल पैनल ने एक बार फिर अपनी ताकत साबित कर दी।
- अध्यक्ष: डॉ. नवनीत सहगल – 120 वोट
- सचिव : खलीक – 115 वोट
- सीनियर उपाध्यक्ष: सुजय त्रिपाठी – 107 वोट
- चारों संयुक्त सचिवों को – 105 से 106 वोट
- कोषाध्यक्ष (ट्रेजरार): एम. जी. टुटेजा – 102 वोट
चुनाव प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता का विशेष ध्यान रखा गया। खिलाड़ियों, पदाधिकारियों और क्रिकेट प्रेमियों में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
कार्यकारिणी पदाधिकारीगण
- अध्यक्ष: डॉ. नवनीत सहगल
- सीनियर उपाध्यक्ष: सुजय त्रिपाठी
- उपाध्यक्ष: अभिजीत सरकार, विराज सागर, विनय मोहन
- सचिव: के एम खान
- संयुक्त सचिव: एस. पी. सिंह, विकास पाण्डेय, नईम चिश्ती, सुभाष कुमार
- कोषाध्यक्ष: एम. जी. टुटेजा
- पीआरओ (जनसंपर्क अधिकारी): अभिजीत सिन्हा
कार्यकारिणी सदस्यगण
कमल कान्त कनौजिया, मूसी रज़ा, राकेश सिंह, साद रईस, आरिफुल हसन, इशरत अली रिज़वी, कमर हुसैन, गुरविंदर सिंह, तुषार सिन्हा, दीपक यादव और सुमित गुप्ता।
कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित पीआरओ अभिजीत सिन्हा ने सभी सदस्यों और क्रिकेट समुदाय को धन्यवाद दिया और भरोसा दिलाया कि आगामी वर्षों में लखनऊ में क्रिकेट की गुणवत्ता, सुविधाएं और अवसर नए स्तर पर पहुँचेंगे।