न्यूज डेस्क
निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के एलान के साथ ही अलग अलग राज्यों की 64 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा कर दी। चुनाव आयोग के अनुसार यहां 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 24 अक्टूबर को नतीजे का ऐलान किया जाएगा।
इसमें अरुणाचल, बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात और असम जैसे राज्य शामिल हैं। यूपी की जिन सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया गया है, उनमें अंबेडकरनगर की जलालपुर, प्रतापगढ़, रामपुर, लखनऊ कैंट, सहारनपुर की गंगोह, चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा (SC), अलीगढ़ की इगलास (SC), बाराबंकी की जैदपुर (SC), कानपुर की गोविंदनगर और मऊ की घोसी सीट शामिल हैं।

चुनावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सीईसी सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव संबंधित अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी। 4 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकता है और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर है।
बताते चले कि यूपी में हमीरपुर सीट पर चुनाव का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिनमें रामपुर, सहारनपुर की गंगोह, फिरोजाबाद की टूंडला, अलीगढ़ की इगलास, लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, हमीरपुर और अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट शामिल है।
इन 12 विधानसभा सीटों में से रामपुर की सीट सपा और जलालपुर की सीट बसपा के पास थी और बाकी सीटों पर बीजेपी का कब्जा था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
