जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार के लिए एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों को समन जारी किया है। इस समन के तहत, तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी को आज (मंगलवार) और लालू यादव को कल पटना स्थित जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव देश के रेल मंत्री थे। आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए पद का दुरुपयोग किया और रेलवे में ग्रुप डी की नौकरियों के बदले जमीन ली। इस मामले में हाल ही में कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई थी, जिसमें 11 आरोपियों का नाम था, जिनमें से तीन की मृत्यु हो चुकी है। लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटा तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती की कई बार कोर्ट में पेशी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें-संसद में LIC एजेंट्स से आज मिलेंगे राहुल गांधी
इस मामले में अब देखना यह होगा कि लालू यादव प्रवर्तन निदेशालय के समन के बाद पेश होते हैं या नहीं। हाल ही में कोर्ट ने उनके बच्चों को जमानत दी थी, और उन्हें पेश न होने की छूट भी दी थी।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					