जुबिली न्यूज डेस्क
आम आदमी पार्टी (आप) ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि उसके विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने हिरासत में ले लिया है.

आप ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें अमानतुल्लाह ख़ान गाड़ी में बैठते नज़र आ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने पोस्ट में लिखा, “तानाशाह के ज़ुल्म के आगे क्रांतिकारी नहीं झुकेंगे. भारतीय जनता पार्टी की ईडी ने फ़र्ज़ी केस में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को हिरासत में लिया है. बीजेपी वाले हमें जितना दबाने की कोशिश करेंगे, हमारी आवाज़ उतनी मुखर होगी.”
इससे पहले सोमवार सुबह अमानतुल्लाह ख़ान ने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि ईडी की टीम उन्हें गिरफ़्तार करने उनके घर पहुंची है. इस मामले में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई थी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
