Sunday - 12 October 2025 - 9:26 AM

दुर्गापुर गैंगरेप केस: 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 अब भी फरार

जुबिली स्पेशल डेस्क

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एमबीबीएस छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों को मोबाइल नेटवर्क ट्रैकिंग के जरिए पकड़ा।

जानकारी के मुताबिक, असनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के न्यू टाउनशिप थाने में पीड़िता के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के जंगलों में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान मोबाइल लोकेशन के आधार पर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक पीड़िता का सहपाठी भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है, जो मामले की निगरानी कर रही है।

मामला उस समय सामने आया, जब ओडिशा की रहने वाली 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अपने सहपाठी के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर निकली थी। तभी कुछ लोगों ने उसका पीछा किया और कैंपस के पीछे सुनसान जगह पर जबरन खींचकर गैंगरेप किया।

पीड़िता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक जांच के लिए साक्ष्य भेज दिए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कैसे हुई वारदात

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली 23 वर्षीय मेडिकल छात्रा शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अपने एक पुरुष सहपाठी के साथ कॉलेज कैंपस से बाहर निकली थी। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने उनका पीछा किया और अश्लील टिप्पणियां कीं। इसके बाद उन्होंने छात्रा को जबरन अस्पताल परिसर के पीछे सुनसान इलाके में खींच लिया और गैंगरेप किया।

पीड़िता को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है। पुलिस ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है।

ममता सरकार पर विपक्ष का हमला

घटना के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि “बंगाल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। ममता हटाओ, बेटी बचाओ।”
वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा — “मेरी बेटी एक सपना लेकर डॉक्टर बनने आई थी, लेकिन अब उसका जीवन डर और दर्द से भर गया है।”

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस आयुक्त ने कहा है कि सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं और फरार दो आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल्स, CCTV फुटेज और डिजिटल एविडेंस के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com