जुबिली न्यूज डेस्क
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 का टीजर लॉन्च हो गया है. बीते बुधवार को एक्टर अजय ने पोस्टर शेयर किया था. टीजर की शुरुआत पिछले सीजन के साथ ही शुरू होती है. इसके बाद विजय सलगांवकर का रिकॉर्डिंग वाला बयान आता है, जिसमें विजय अपना कन्फेशन करता है.अजय देवगन के चेहरे पर संशय और हैरानी देखने को मिलती है. इसके बाद सस्पेंस और थ्रिल से भरा म्यूजिक आता है. टीजर बहुत ही संस्पेंस से भरा हुआ है.

टीजर की शुरुआत कहानी विजय सलगांवकर और उसके परिवार से शुरू होता है. विजय की बेटी एक लड़के की हत्या के मामले में फंस जाती है. यह लड़का उसे ब्लैकमेल करता था. इसके बाद विजय उस लड़के की लाश को कहीं छुपा देता है और मारे गए लड़के की मां आईजी मीरा देशमुख को विजय और उसके परिवार पर शक होता है.
विजय वीडियों में कन्फेशन करते दिखा
विजय, अपने परिवार को बचाने के लिए एक प्लान बनाता है. इस प्लान में विजय ने कोई सबूत नहीं छोड़ा है. आईजी और पुलिस उससे कन्फेशन करने के लिए कहती है. पहले पार्ट में दिखाया जाता है कि विजय अपने परिवार को बचा लेता है. लेकिन दूसरे पार्ट की झलक में विजय को एक पुलिस स्टेशन में दिखाया है. एक कैमरा उसके सामने लगा हुआ और उसके कन्फेशन को रिकॉर्ड कर रहा है.
ये भी पढ़ें-फिल्म प्रोमोशन के दौरान एक्ट्रेस के साथ हुआ ऐसा कुछ…यौन उत्पीड़न…देखें-VIDEO
बता दे कि अजय देवगन ने इससे पहले फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था. इस पोस्टर के जरिए उन्होंने बताया था कि आज फिल्म का टीजर आएगा. इस पोस्टर में अजय के साथ श्रिया सरन भी थी. फिल्म 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में तब्बू और श्रिया सरन के साथ अक्षय खन्ना भी होंगे. रहस्य और रोमांच से भरी इस फिल्म की कहानी बेहद ही रोचक है.
ये भी पढ़ें-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 50 छात्रों पर केस, जानें पूरा मामला
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					