लखनऊ। मैन ऑफ द मैच डा.वासु (111) के आतिशी शतक से कॅरियर ने आठवीं नीलम टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैश को 51 रन से हराकर पूरे अंक हासिल किए।
मात्र छाया ग्राउंड पर कॅरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 201 रन का स्कोर बनाया। डा.वासु ने 59 गेंदों पर 14 चौके व 4 छक्के से रिटायर्ड अउट होने से 111 रन बनाए। डा.वरुण ने 38 एवं डा.मुस्तफा व पुनीत वाधवानी ने 13-13 रन जोड़े।

स्मैश से राजेश वर्मा, नितेंद्र व गौरव को 1-1 विकेट मिले। जवाब में स्मैश लक्ष्य का पीछा करते हुए 150 रन ही बना सका।
टीम से आशीष बिंद्रा (31), नरेंद्र जीत सिंह (37), मुकेश (27) व गोल्डी सिंह (20) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। कॅरियर से कलीम ने 3, पुनीत वाधवानी ने 2 जबकि अजय द्विवेदी व डा.जीतू ने 1-1 विकेट चटकाए।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					