लखनऊ के गोमती नगर स्थित बीबीडी उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी में 24 अक्टूबर से योनेक्स सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत होने जा रही है।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों से लगभग 250 पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए करीब 20 तकनीकी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। हर साल की तरह इस वर्ष भी चैंपियनशिप की प्राइज मनी 5 लाख रुपये होगी, जिसे श्रीमती अलका दास, कुलाधिपति, बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन
इस प्रतियोगिता के साथ ही गोरखपुर और उन्नाव में आयोजित दो अन्य सीनियर मेजर टूर्नामेंटों के अंकों को प्वाइंट्स टैली में शामिल किया जाएगा। इन्हीं अंकों के आधार पर विजेताओं और उपविजेताओं की मेरिट तय की जाएगी। चयनित खिलाड़ी दिसंबर 2025 में विजयवाड़ा में होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राज्य की पुरुष एवं महिला एकल, पुरुष एवं महिला युगल और मिश्रित युगल श्रेणियों के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों के नाम इसी चैंपियनशिप के दौरान घोषित किए जाएंगे।
उद्घाटन और समापन समारोह
चैंपियनशिप का उद्घाटन श्री सुहास एल.वाई., प्रमुख सचिव (खेल), और डॉ. आर.पी. सिंह, निदेशक (खेल), द्वारा 24 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे बीबीडी बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में किया जाएगा। इस अवसर पर श्री विराज सागर दास (चेयरमैन, यूपीबीए), डॉ. नवनीत सहगल (अध्यक्ष, यूपीबीए), डॉ. सुधर्मा सिंह (सचिव, यूपीबीए) और आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता 26 अक्टूबर 2025 को संपन्न होगी। समापन समारोह में श्रीमती अलका दास, कुलाधिपति, बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय, और श्री विराज सागर दास, अध्यक्ष बीबीडी ग्रुप, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।