Sunday - 7 January 2024 - 1:46 AM

डॉक्टर दंपती से नहीं हो पाया… इसलिए तलाक मांगने पहुंचे कोर्ट

न्यूज़ डेस्क

बेंगलुरु। शादी ऐसा बंधन माना जाता है जहां पति-पत्नी के रिश्ते के बीच दरार प्यार होता है, कई बार लड़ाई- झगड़े भी होते है, लेकिन बात जब सेक्स की होती है तब सब सन्न हो जाता है।

केरल के एक डॉक्टर दंपती ने तलाक की अर्जी देकर एक- दूसरे पर जो आरोप लगाए हैं, वे बेहद हैरान करने वाले हैं। 43 वर्षीय राकेश (नाम बदला हुआ) पेशे से बच्चों के डॉक्टर हैं और 2013 में एक तलाक के बाद यह उनकी दूसरी शादी है।

ये भी पढ़े: अखिलेश ने BJP को क्यों जातिवादी पार्टी करार दिया

राकेश ने अपनी पत्नी तान्या (नाम बदला हुआ) पर आरोप लगाया है कि वह सेक्स के लिए फिट नहीं है, क्योंकि वह एक ट्रांसजेंडर है। उधर 42 वर्षीय पत्नी का कहना है कि वह वर्जिन है, उसका पति ही आज तक ‘शादी का सुख’ उसे नहीं दे सका।

दोनों के रिश्तों में दरार तब और बढ़ गई, जब राकेश ने तान्या को एचआईवी टेस्ट के लिए कहा। महिला डॉक्टर ने राकेश को बताया कि तान्या का हाइमन अभी सुरक्षित है और बेहद सख्त हो चुका है, जिस वजह से उसके साथ सेक्स करना संभव नहीं है।

ये भी पढ़े: पति की लाश पर बैठकर चीख-चीखकर रो रही थी महिला.. दहल गए लोगों के दिल

हालांकि राकेश इस बात से संतुष्ट नहीं हुआ, उसका कहना है कि उसने अपने कुछ दोस्तों की राय ली, जिन्होंने उसे बताया कि तान्या की ऐसी हालत कई लोगों के साथ सेक्स करने की वजह से हुई होगी। यही कारण था कि राकेश ने एचआईवी टेस्ट की मांग की।

तान्या ने राकेश के पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। तान्या ने बताया कि यह राकेश की दूसरी शादी है और उसके अपनी पहली पत्नी से आज भी संबंध हैं। तान्या ने बताया, ‘राकेश उसे रात में कॉल करता है और घंटों बातें करता है।

वह मीटिंग की बात कहकर जाता है और बाहर होटल रूम बुक करवाकर उसके साथ रातें बिताता है।’ तान्या के मुताबिक जब मैंने इस पर आपत्ति की तो वह गाली-गलौज करने लगा।

ये भी पढ़े: SAI ने नई प्रतिभा को तराशना के लिए बनाया नया प्लॉन

दो साल बाद तलाक की अर्जी

राकेश की पहली शादी 2009 में हुई थी, मगर आपसी अनबन के चलते उसका अपनी पत्नी से 2013 में तलाक हो गया। तान्या ने 2017 में एक न्यूजपेपर में मैट्रिमोनियल ऐड दिया था, जिसे राकेश के पैरंट्स ने देखा और उससे संपर्क किया। 19 जनवरी 2018 को दोनों की शादी हो गई।

राकेश ने कहा, ‘कुछ ही दिनों में सारी असलियत सामने आ गई। मैं उसके साथ शादी का मूल सुख नहीं उठा पा रहा था, क्योंकि उसे कुछ शारीरिक समस्या थी।’ राकेश ने आरोप लगाया कि विवाद बढ़ने पर तान्या ने उसकी मां के साथ मारपीट की, जिसके बाद उन्होंने तान्या के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज करा दिया।

पति का लाइसेंस खारिज करने की दी अर्जी

राकेश का आरोप है कि इसका बदला लेने के लिए तान्या ने केरल और तमिलनाडु के महिला आयोग में मेरे खिलाफ शिकायत की। इसके अलावा इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA) में मेरा लाइसेंस रद्द करने को लेकर अर्जी दी है। राकेश ने अब केरल की एक अदालत में तलाक का केस फाइल किया है।

ये भी पढ़े: दुनिया के 30 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 21 शहर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com