Wednesday - 26 November 2025 - 8:20 AM

कर्नाटक: विधायक बोले-डीके शिवकुमार जल्द बनेंगे मुख्यमंत्री

जुबिली स्पेशल डेस्क

कर्नाटक में कांग्रेस की राजनीतिक हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बीच नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लगातार चर्चाएँ तेज हैं।

लंबे समय से दावा किया जा रहा है कि राज्य में जल्द ही सत्ता परिवर्तन होगा और डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद संभालेंगे। हालांकि दोनों नेता कई बार इन अटकलों को खारिज कर चुके हैं, लेकिन विवाद फिर जोर पकड़ रहा है।

ताज़ा बयान रामनगर से कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन का है, जिन्होंने कहा कि उन्हें “200 प्रतिशत भरोसा है कि डीके शिवकुमार जल्द ही कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बनेंगे।

आलाकमान से मुलाकात के बाद बढ़ी चर्चा

हाल ही में कांग्रेस के कई विधायकों ने दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मुलाकात की और अपनी-अपनी राय साझा की। मुलाकात के बाद अधिकांश विधायकों ने कहा कि वे हाईकमान के फैसले का सम्मान करेंगे। इसके बावजूद, कई नेताओं का दावा है कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी अब डीके शिवकुमार को सौंपे जाने की संभावना मजबूत है।

क्या बोले विधायक?

रामनगर MLA इकबाल हुसैन ने कहा “मैं अपनी बात पर कायम हूं। डीके शिवकुमार बहुत जल्द सीएम बनेंगे। हाईकमान ही अंतिम फैसला करेगा। जैसा शिवकुमार ने कहा है, सत्ता परिवर्तन पांच–छह शीर्ष नेताओं के बीच की एक अंदरूनी सहमति का हिस्सा है, और वही लोग निर्णय लेंगे।”

मद्दूर के MLA केएम उदय ने बताया कि विधायकों ने आलाकमान से कैबिनेट विस्तार में युवाओं और नए चेहरों को मौका देने की मांग की है, और उन्हें सकारात्मक संकेत भी मिले हैं। कुछ विधायकों ने सीएम पद को लेकर चल रही असमंजसता जल्द दूर करने की अपील की है।

आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद बढ़ी हलचल

सिद्धारमैया सरकार ने 20 नवंबर को अपना आधा कार्यकाल पूरा कर लिया। इसी वजह से बदलाव की अटकलें और तेज हो गई हैं। माना जाता है कि सरकार गठन के समय ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच आधे-आधे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद साझा करने की एक अनौपचारिक समझ बनी थी। इसी मुद्दे पर कई विधायक आलाकमान से मिलकर अपनी राय रख चुके हैं

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com