न्यूज़ डेस्क
‘बागी 2’ फेम एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है। इस चैनल के जरिए वो अपने फैंस को अपनी लाइफ के बारे में अपडेट रखेंगी। इसकी शुरुआत भी उन्होंने कर दी है। उन्होंने इस पर लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक को लेकर अपने अनुभव को साझा करते हुए पहला वीडियो अपलोड किया है।
इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट से दी है। इस बारे में उन्होंने लिखा कि, ‘मैं आप सबके साथ अपना पहला यूट्यूब वीडियो शेयर करने के लिए बेताब हूं। आपको देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मुझे इसको बनाने में आया है। उन्होंने बताया कि ये विडियो खुद ही शूट किया है। मैं खुद को दिखाने की कोशिश कर रही हूं।
वहीं दिशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पटानी ने अली अब्बास ज़फ़र की फ़िल्म ‘भारत’ में शानदार अभिनय किया था है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थे जबकि पटानी की सहायक भूमिका थी। इसके अलावा आने वाली फिल्मो में वो आदित्य रॉय कपूर के साथ मलंग फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर भी नजर आएंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

