Thursday - 17 July 2025 - 11:40 AM

क्या तुर्की ने सीरिया को मोहरा बनाया?

जुबिली स्पेशल डेस्क

मध्य-पूर्व में बढ़ते संघर्ष के बीच एक बड़ा सवाल उठ रहा है। क्या इजरायल पर ईरान के हमले में सीरिया ने तुर्की के इशारे पर साथ दिया और अब चुप है?

हाल के घटनाक्रमों में इजरायल ने दमिश्क में सीरियाई रक्षा मंत्रालय को निशाना बनाया है। लेकिन इस हमले से ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि सीरिया, जिसने पहले इजरायल को अपने एयरस्पेस से ईरान पर हमला करने दिया, अब इस पूरे मसले पर पूरी तरह शांत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह चुप्पी तुर्की के कहने पर है।

ईरान पर इजरायल हमले में सीरिया की भूमिका

जून 2025 में जब इजरायल ने तेहरान पर मिसाइल हमले किए, तब उसने सीरिया के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया। सीरिया, अगर चाहता तो इस हमले को रोक सकता था, लेकिन उसने न सिर्फ इजाज़त दी बल्कि कोई सार्वजनिक बयान भी नहीं दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के कहने पर सीरियाई राष्ट्रपति अल-शरा इस मुद्दे पर चुप रहे।

ड्रूज़ हमले पर भी तुर्की की ‘खामोशी’

इधर इजरायल ने जब ड्रूज़ समुदाय की रक्षा के नाम पर सीरिया के सुवैदा इलाके में सैन्य कार्रवाई शुरू की, तब भी तुर्की ने कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन, जो आमतौर पर ऐसे मुद्दों पर मुखर रहते हैं, इस बार नज़र नहीं आए। सिर्फ विदेश मंत्री को बयान देने के लिए आगे किया गया।

क्या तुर्की चाहता है कमजोर सीरिया?

विश्लेषकों का मानना है कि तुर्की, सीरिया के साथ एक गुप्त समुद्री सीमा समझौते की दिशा में बढ़ रहा है। ऊर्जा, व्यापार और क्षेत्रीय प्रभुत्व से जुड़ी कई डील्स पर भी बातचीत हो रही है। ऐसे में तुर्की नहीं चाहता कि सीरिया बहुत मजबूत स्थिति में पहुंचे, जिससे वह बातचीत में दबाव बना सके।

ईरान से दूर होता सीरिया 

सीरिया की तटस्थता के कारण ईरान उससे दूरी बना रहा है। यह वही ईरान है जो इजरायल के खिलाफ हर मोर्चे पर मुखर रहता है, लेकिन सीरिया पर हमले के बाद उसने भी चुप्पी साध रखी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य-पूर्व में नए सामरिक समीकरण बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में बीएलए का बड़ा हमला, 29 पाकिस्तानी जवान ढेर

ये भी पढ़ें : सीरिया में इजरायली हमला तेज़, ड्रूज समुदाय के लिए उठा बड़ा कदम

तुर्की और सीरिया के बीच बढ़ती नजदीकियों ने पूरे क्षेत्र में संतुलन बदल दिया है। इजरायल-ईरान संघर्ष में सीरिया की भूमिका और उसकी खामोशी कई सवाल खड़े करती है। क्या यह रणनीति तुर्की के इशारों पर तय हो रही है? आने वाले हफ्ते इस पर और तस्वीर साफ कर सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com