जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। देश की राजधानी के उत्तर-पश्चिमी जिले के भारत नगर इलाके में बीड़ी नहीं देने पर हुए विवाद में आरोपितों ने एक व्यक्ति को पीट- पीटकर अधमरा कर दिया।
वहीं जब बेटा अपने पिता को बचाने आया तो आरोपितों ने उसकी भी जमकर पिटाई की। वारदात के बाद आरोपित मौके पर से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़े: बच्ची से बलात्कार के दोषी को अदालत ने सुनायी उम्रकैद की सजा
घायलों की पहचान श्रवण कुमार कश्यप और उसके बेटे अरुण के रूप में हुई है। दोनों जेजे कॉलोनी वजीरपुर इलाके में रहते हैं। श्रवण ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह हरियाणा नहर के पास चारपाई डालकर सो रहा था।

रात करीब दो बजे दो लड़के उसके पास आए और उससे बीड़ी मांगी। उनको बीड़ी नहीं होने की बात कही। दोनों लड़के नशे की हालत में थे और इस छोटी बात पर ही नाराज होने लगे। इस बीच एक युवक ने बीड़ी नहीं देने पर बुरा होने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे।
ये भी पढ़े: पत्नी का दुप्पटे से गाला घोंटा, पति ने खुद को क्यों किया घायल
इस दौरान आरोपितों में से एक ने पीड़ित के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पिता की चीख सुनकर उसका बेटा अरुण घर के बाहर आया तो नजारा देख हतप्रभ था, फिर उसने आरोपितों से पिता को बचाने की कोशिश की। इस पर आरोपितों ने उसकी भी बुरी तरह से पिटाई की।
जब वह किसी तरह से उनसे बचकर दोनों की शिकायत कराने के लिए जब थाने की तरफ जाने लगे, तो आरोपितों ने पिता- पुत्र को रास्ते में रोककर उन पर पत्थरों से हमला किया। वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से आरोपित मौके से फरार हो गए। दोनों को पुलिस ने दीपचंद बंधू अस्पताल में भर्ती कराया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
