जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन जल्द ही दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। धवन अगले महीने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे।
यह भव्य विवाह समारोह फरवरी के तीसरे सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में आयोजित होने की तैयारी है, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई नामचीन हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
शिखर धवन और सोफी शाइन लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को पहली बार सार्वजनिक रूप से पिछले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एक साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों ने खुद ही अपने रिश्ते पर मुहर लगाई। हाल ही में धवन के 40वें जन्मदिन पर सोफी द्वारा किया गया स्पेशल सोशल मीडिया पोस्ट भी काफी चर्चा में रहा।

आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन पेशे से प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और वर्तमान में अबू धाबी स्थित एक कंपनी में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। सोफी का जन्म जून 1990 में लिमरिक, आयरलैंड में हुआ था। उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है।
सूत्रों के मुताबिक शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और शिखर धवन खुद इन व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी तरह की कमी न रह जाए। सोफी फिलहाल शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख भी हैं, जो ‘दा वन स्पोर्ट्स’ की परोपकारी शाखा है।
गौरतलब है कि इस कपल की शादी को लेकर बीते कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। अफवाहों को तब और हवा मिली, जब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान शिखर धवन को सोफी शाइन के साथ स्टैंड्स में देखा गया।
बता दें कि यह शिखर धवन की दूसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से विवाह किया था, जिनसे उनका 11 साल का बेटा जोरावर धवन है। हालांकि, दोनों अब अलग हो चुके हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
